fbpx

YouTube Se Paise Kaise Kamaye

YouTube क्या है? YouTube Se Paise Kaise Kamaye?

YouTube क्या है? or यूट्यूब का मतलब क्या होता है? ये शायद आपको बताने की जरूरत नहीं है लेकिन YouTube Se Paise Kaise Kamaye ? ये जानना आपके लिए बेहद जरुरी है .

वो इसलिए क्यों की Youtube एक ऐसा माध्यम है जिस में फ्री में घर बैठे आप अपना अकाउंट बना सकते है और बिना एक रूपये निवेश किये आराम से महीने के लाखो रूपये कमा सकता है.

अगर आप भी घर बैठे कोई ऐसा रोज़गार ढून्ढ रहे है जो आपको आपकी पसंद के काम करने की इज़ाज़त दे और बिना निवेश के आप महीने के लाखो कमा सके तो आज के समय में ऐसे 4-5 काम है जैसे की:-

  • Blogging
  • YouTube
  • Affiliate Marketing
  • Freelancing
  • Content Writing
  • लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की यूट्यूब क्या है और इसके उपयोग क्या है? और यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है. YouTube Se Paise Kaise Kamaye ?

    जब से दुनिया में इंटरनेट आया है. तब से ऑनलाइन पर रोजगार उपलब्ध हुआ है. इंटरनेट पर YouTube application से ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं?

    क्या आप जानते हैं YouTube से आप कितनी कमाई कर सकते हैं?

    जानते हैं तो अच्छी बात है अगर नहीं पता तो Blog Post जरूर पढ़िए. आज के Blog Post में YouTube क्या है? YouTube से पैसे कैसे कमाए? इस Article के माध्यम से बताने वाले है.

    YouTube क्या है? Youtube kya hai?

    YouTube एक बहुत बड़ा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है. youtube को Paypal के कर्मचारियों ने Chad Hurley, Steve Chen और Jawed Karim तीनों ने मिलकर यूट्यूब को बनाया है.

    नवंबर 2005 में बीटा वर्जन के साथ यूट्यूब को United State में लॉन्च कर दिया 1 साल के बाद 2006 में गूगल ने 1.65 Billion खरीद लिया है.

    गूगल ने ऐसे फीचर के साथ YouTube को अपडेट कर दिया जिस से आज पूरी दुनिया YouTube को पसंद करती है. इस में आप किसी भी Category की वीडियो देख सकते है जैसे की Entertainment, Educational, Technology

    साथ ही इस में आप अपना Channel बनाकर वीडियोस भी अपलोड कर सकते हैं. Google Ads से Monetize करके घर बैठकर ऑनलाइन Earn कर सकते हैं.

    इसके लिए Skill होना चाहिए. अगर आपके पास कोई Skill नहीं है तो आप किसी एक कैटेगरी पर skill सीखिए और मेहनत कीजिए यहां से आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

    YouTube कैसे कार्य करता है?

    Youtube एक Video sharing Platform है जो तरह तरह की Category पर आपको वीडियो देखता है आपको जिस तरह की वीडियो देखना है वो वीडियो आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है

    . न तो Youtube Users से video देखने के पैसे लेता है और न ही creators से video upload करने के लेकिन यूट्यूब वीडियो पर जो ads देखए देते है

    यूट्यूब उन ads के पैसे अपने advertisers से लेता है और अपने creator जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते है उनके साथ शेयर करता है

    अभी इस समय पर YouTube बहुत बड़ा Search Engine प्लेटफॉर्म बन चुका है.

    यूट्यूब पर आप टेक्नोलॉजी टॉपिक बार-बार सर्च करते तो Suggestion में हमेशा वही वीडियो दिखाई देते हैं.

    यूट्यूब पर Automatically वीडियो Promote हो जाती है. यूट्यूब पर वीडियो Rank करने के लिए Alt Tag, Title और Description सही तरीके से होना चाहिए. आपने जिस कैटेगरी को बनाया आपकी वीडियो में Top पर दिखाई देगा.

    YouTube Channel के लिए सही टॉपिक चुने?

    अगर आप यूट्यूब पर चैनल बना रहे हैं. अपनी Niche के हिसाब से बना सकते है. लेकिन बहुत सारे लोग जिस पर ज्यादा चैनल बन चुके हैं उस पर बनाते हैं.

    आपको यहां पर Check करना है इस Niche पर कितना Competition है क्योंकि आप चैनल बना लेंगे कितना भी Quality Content बना लीजिए YouTube पर जल्दी Rank नहीं कर पाएंगे. इसलिए ऐसे टॉपिक को Find करें लोगों को देखना पसंद है लेकिन चैनल कम है.

    YouTube पर Channel कैसे बनाएं?
    यूट्यूब पर चैनल बनाना आसान काम है. Channel बनाने के लिए ₹1 रुपए भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं. नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप Points को फॉलो कीजिए.

    1. YouTube पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले Gmail ID होनी चाहिए.

    2. आपको गूगल पर www.youtube.com सर्च करना और पहले लिंक पर क्लिक करें.
    3. आपके सामने YouTube ओपन होगा Right Side में Gmail ID का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें और Create a channel ऑप्शन पर क्लिक करें.

    4. यहां पर Profile अपलोड कर सकते हैं Add channel name पर अपने सोचा वह नाम डाल सकते हैं और आइकॉन पर क्लिक करके Create Channel बटन सिलेक्ट करना है. आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा.

    5. यहां पर सब का खत्म नहीं होता है. अपने चैनल के लिए Logo बनाया होगा तो अपलोड करना है उसके साथ अपने चैनल के बारे में छोटा सा Discription लिखना है.

    YouTube पर Video कैसे अपलोड करें?

    आप यूट्यूब चैनल बनाना सीख गए होंगे अभी Videos कैसे अपलोड किए जाते यह सीखने वाले हैं यह काम भी बहुत आसान है आपको हर Step समझना है.

    1. अपने यूट्यूब चैनल ओपन करना है ऊपर 3 ऑप्शन दिखा देंगे पहले Video आइकॉन पर क्लिक करें और अपलोड वीडियो सिलेक्ट करना है.

    2. अभी Upload Videos का पेज आएगा Select File पर Click करके वीडियो को अपलोड करना है.

    3. आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे एक-एक सही तरीके से कंप्लीट करें

    Title: अपने जिस टॉपिक पर वीडियो बनाया है उस Video Related अच्छा सा टाइटल देना है.

    Discription: आपकी वीडियो के बारे में छोटा सा डिस्क्रिप्शन लिखना है या पर Affiliate Link भी दे सकते हैं.

    Thumbnail: वीडियो के लिए Thumbnail बनाया होगा उसे अपलोड करें याद रखें Image की Size 2mb से कम होनी चाहिए.

    Play List: आप कोई एक कैटेगरी पर Video सीरीज बनाते हैं तो प्लेलिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    4. आपका सब Details Fill करने के बाद तुरंत वीडियो को पब्लिश करना चाहते हैं तो पहला ऑप्शन चुन सकते हैं. अगर थोड़ी देर बाद करना है तो Unlisted पर क्लिक कर सकते हैं. अगर Time से करना चाहते हैं तो “Set as instant premiere” का उपयोग कर सकते हैं.

    Low Budget में YouTube पर वीडियो कैसे बनाएं?

    YouTube पर Quality Content Post करते हैं. उसके साथ Video Quality होना चाहिए. देखो हर कोई अमीर व्यक्ति नहीं होता है शुरुआत में जुगाड़ करके क्वालिटी वीडियो बनाना है. जब यूट्यूब से Earning होना चालू हो जाएगा तब Camera, Expensive mic खरीद सकते हैं.

    1. Smart Phone

    अभी के समय पर हर कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. अगर आपके पास 15k से 20k तक फोन है तो उनका कैमरा क्वालिटी अच्छी होती है. इसकी मदद से आप वीडियो बना सकते हैं इसलिए आपको Camera की सेटिंग सही करनी है.

    2. Mic

    रिंग लाइट सबसे सस्ता Trypod और Light है इसमें आप Stand को अपने हिसाब से Adjust भी कर सकते हैं. अभी के समय पर YouTubers ज्यादातर Ringlight का इस्तेमाल करते हैं. यह आपको मार्केट में 300 से 500 तक मिल जाएगा इसके अलावा Amazon, Flipkart पर मिलता है, थोड़ा महंगा होता है.

    YouTube पर किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए?

    1. युटुब पर चैनल बनाने के लिए जीमेल आईडी की जरूरत होती है.

    2. सबसे महत्वपूर्ण बात यूट्यूब चैनल का नाम Viewer को समझ में आए और बोले में आसानी हो ऐसा रखना है.

    3. चैनल को प्रोफेशनल बनाने के लिए अच्छा सा Logo डिजाइन कीजिए.

    4. यूट्यूब के Guide lines के खिलाफ YouTube Channel पर वीडियो मत बनाएं आपका चैनल हमेशा के लिए बंद हो सकता है.

    5. आपके पास पेड़ प्रमोशन का मेल आता है तो चेक करना है Fake है या Real है.

    6. अगर आपको कोई Paid Promotion के बहाने जीमेल पर जरूर लिंक भेजते हैं और आप उस लिंक ओपन करके पासवर्ड टाइप करते हो तो आपके चैनल का एक्सेस मिल जाता है और चैनल Hack हो जाता है.

    7. वीडियो पर Copyright Free म्यूजिक इस्तेमाल कीजिए.

    8. शुरुआत में Video को सोशल मीडिया पर ज्यादा शेयर करें.

    YouTube से पैसे कैसे कमाए?

    Youtube kya hai? or YouTube Se Paise Kaise Kamaye ?घर बैठकर Online Earning Blogging और YouTube से कमाई कर सकते हैं. इन दोनों प्लेटफार्म पर मेहनत करनी पड़ती है. आप Blogging और YouTube Channel चलाने लगी तो लाखों रुपए कमा सकते हैं. इसलिए आपको मेहनत करना है.

    आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके बताएंगे लेकिन कल शुरू किया और 2 दिन में पैसे आने शुरू हो जाएंगे ऐसा नहीं होता है अगर ऐसा सोच रहे तो आप बिल्कुल यूट्यूब शुरू मत कीजिए. इसके लिए आपको Patience रखना जरूरी है और 6 से 8 महीने तक रोज काम करना होता है. फिर चैनल पर भी Views आने शुरू हो जाएंगे. नीचे दिए गए कुछ पॉइंट्स को पढ़िए यहां पर आपको अलग-अलग तरीके बताएं यूट्यूब से कैसे पैसे कमाते हैं.

    1. Google AdSense:

    यूट्यूब पर आप वीडियो जरूर देखते होंगे वीडियो के शुरू में बीच में Google AdS जरूर दिखाई देते हैं. अगर आपको Google AdS चैनल पर दिखाने तो YouTube Partnership को Join करना होगा गूगल ऐडसेंस का अकाउंट बन जाता है.

    इसके लिए Google के कुछ Terms And Conditions है 1000 Subscribers और 4000 Watch Hours 1 साल के अंदर Complete करने होंगे तब गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाएगा.

    गूगल ऐडसेंस से Monetize करते हैं तो खुद के फोन से अपना यूट्यूब चैनल पर वीडियो मत देखिए इस चक्कर में आपका ऐडसेंस अकाउंट Permanent बैन हो जाएगा.

    2. Sponsorship

    अगर आपको Channel के 5k Subscribers हो जाए तब भी Sponsorship मिलती है आपको हमेशा Subscribers हिसाब से पैसे मिलते हैं. जैसे जैसे चैनल की Grow बढ़ जाती है आपको 50k से 100k तक स्पॉन्सरशिप से कमाई कर सकते हैं.

    3. Channel Promotion

    यूट्यूब पर छोटे-छोटे चैनल होते हैं उनका कांटेक्ट अच्छा होता है लेकिन Views नहीं आते हैं. इसलिए आप उन चैनल प्रमोशन करके अच्छे खासे चार्ज कर सकते हैं.

    4. Affiliate Marketing

    Affiliate Marketing सबसे बेस्ट मार्केटिंग बन चुका है. यह मार्केटिंग YouTube पर ही नहीं Blogging, Social Media ऐसे कई जगह पर करके लाखों रुपए कमा सकते हैं. यहां पर जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे उस पर Affiliate Marketing कर सकते हैं इसके अलावा प्रोडक्ट पर Review वीडियो बनाकर लिंक डिस्क्रिप्शन में देना है अगर किसी ने Product खरीद लिया तो कमीशन जरूर मिलेगा.

    YouTube के फायदे
    1. YouTube पर कम समय में सक्सेसफुल बन सकते हैं.

    2. YouTube से जल्दी फेमस हो जाते हैं.

    3. ऑनलाइन घर बैठकर पैसे कमा सकते हैं.

    4. YouTube से फ्री में नॉलेज मिलता है.

    5. YouTube पर खुद के खुद Boss होते हैं.

    YouTube के नुकसान

    1. YouTube पर एक चैनल होगा तो पूरी तरीके से निर्भर नहीं हो सकते हैं.

    2. YouTube पर हर कोई लाखों रुपए नहीं कमाता है.

    3. YouTube छोटी-छोटी गलतियों से Google AdSense डिसेबल हो जाते हैं.

    YouTube पर कब और कैसे पैसे मिलते हैं?

    YouTube से पैसे कमाए इतना आसान काम नहीं है. क्योंकि कई बार 2 से 3 साल पहला डॉलर कमाने के लिए लग जाते हैं. यूट्यूब पर चैनल बनाया है उसे Monetize करने के लिए 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 वॉच टाइम होना चाहिए तब आप Google AdSense से पैसे कमा सकते हैं.

    1. यूट्यूब 1 दिन की कमाई कितनी है?

    अगर 1 दिन की Income देखे तो 4 करोड डॉलर से ज्यादा 1 साल में कमाते हैं.

    2. यूट्यूब का 1000 Subscriber कैसे बढ़ाएं

    इसके लिए आपको Trending Topic पर वीडियोस बनाना है लेकिन वीडियोस यूज़फुल होनी चाहिए तब लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे.

    3. यूट्यूब पर वीडियो Upload करने का सही समय क्या है?

    अगर 1 दिन में 8 से 11 तक वीडियो अपलोड कर सकते हैं और शाम के समय में 7 से 10 तक इस टाइम पर ज्यादा एक्टिव होते हैं.

    यूट्यूब का मालिक कौन है?

    अब Youtube का मालिक Google Company है लेकिन इसकी शुरुआत गूगल ने नहीं की थी इसे शुरू करने वाले तीन लोग थे जिनका नाम जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ली थे

    Conclusion

    Youtube kya hai? YouTube Se Paise Kaise Kamaye? आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए सब तरीके बताएं आपको पता चल गया होगा ऐसी आशा करते हैं.

    यूट्यूब एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मैं यहां से कई लोगों की जिंदगी बदल चुकी है. आपको भी सही Way में काम करना है एक दिन जरूर सक्सेसफुल बन जाओगे हम सिर्फ यही चाहते यूजर को सही इंफॉर्मेशन मिले और हमारी Blog Post से कुछ सीख मिल जाए लेख पसंद आता है तो अपने दोस्तों में जरूर शेयर कीजिए.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    php shell Buy Rick Simpson Oil