fbpx

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye

Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye – व्हाट्सएप से पैसे कमाने के 8 तरीके

Whatsapp से पैसे कैसे कमायें?
Whatsapp एक Messaging एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल हम सभी अपने दोस्तों, परिवार या रिश्तेदारों से चैट करने के लिए करते हैं. टेक्स्ट मैसेज के साथ आप इसमें ऑडियो, विडियो, इमेज, डॉक्यूमेंट आदि भी शेयर कर सकते हैं. यह एक बहुत ही Simple एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है

अब यह सवाल आता है कि Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye तो, आपको बता दें दोस्तों हम सीधे तौर पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन व्हाट्सएप का सही इस्तेमाल करके हम अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. जिनके बारे में आपको इस लेख में विस्तारपूर्वक जानने को मिलेगा. भारत में कई सारे लोग व्हाट्सएप का सही इस्तेमाल करके 20 से 30 हजार रूपये महीने के आसानी से कमा लेते हैं.

Whtsapp से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, लेकिन उनके बारे में चर्चा करने से पहले हम यह जान लेते हैं कि Whtsapp से पैसे कमाने के लिए आपको किन – किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी.

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत होगी?

Whatsapp से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी –

  • एक स्मार्टफोन और उसमें Whats appApp इनस्टॉल हो.
  • अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
  • कुछ Whatsapp Group जहाँ बहुत सारे Member मौजूद हो.
  • Whatsapp इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे लोगों के नंबर. जो कि आपको सोशल मीडिया या अन्य Whatsapp ग्रुप से मिल जायेंगें.
  • Whatsapp से पैसे कमाने के तरीके
    वैसे तो Whatsapp से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आपको इन्टरनेट पर मिल जायेंगें, लेकिन इस लेख में हमने कोशिस की है कि आपको आसान से आसान तरीकों के बारे में बता सकें जिससे कि आपको अपनी पहली कमाई करने में अधिक वक्त ना लगे.

    तो यह रहे व्हाट्सएप से पैसे कमाने के सबसे आसान और बेहतरीन तरीके.

    #1 – Affiliate Marketing से पैसे कमायें
    एफिलिएट मार्केटिंग Whatsapp से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है जिसकी मदद से आप 20 से 30 हजार रूपये महीने आसानी से कमा सकते हैं. एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है. इसे बाद आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं उसकी एफिलिएट लिंक लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें.

    जब कोई यूजर आपकी उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो इसका कुछ प्रतिशत कमीशन आपको मिलता है. कई सारी कंपनियां प्रत्येक बिक्री पर काफी अच्छा कमीशन देती हैं. कुछ बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में हमने आपको नीचे बताया है.

  • Amazon Associate
  • Clickbank
  • Commission Junction
  • Flipkart Affiliate Program
  • Whatsapp पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आप एक खुद का ग्रुप बना लें क्योंकि हो सकता है अन्य ग्रुप के एडमिन आपको लिंक शेयर करने की अनुमति ना दें. अब आप व्हाट्सएप पर 512 लोगों का एक ग्रुप बना सकते हैं.

    व्हाट्सएप ग्रुप पर Member जोड़ने के लिए आप सोशल नेटवर्क वेबसाइट जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं, या आपको अपने केटेगरी से related बहुत सारे दुसरे ग्रुप मिल जायेंगें जहाँ से आप अनेक सारे लोगों को अपने ग्रुप में add कर सकते हैं.

    #2 – Event Blogging करके Whtsapp से पैसे कमायें
    अगर आप ब्लॉगर हैं तो आप Whatsapp पर Event Blogging करके भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. Event Blogging का मतलब होता है कि किसी ख़ास मौके के लिए Blogging करना, जैसे कोई त्यौहार या कोई विशेष दिन.

    जब भी कोई त्यौहार आता है तो आपके पास कभी ना कभी इस प्रकार के मैसेज जरुर आये होंगें जिसमें एक लिंक रहती है और उस पर लिखा रहता है कि आपके दोस्त ने आपके लिए कुछ भेजा है, जब आप उस लिंक को ओपन करते हैं तो वहाँ पर आपको एक स्क्रिप्ट देखने को मिलती है जिसमें कुछ Animation, पिक्चर आदि के द्वारा त्यौहार की शुभकामनायें दी होती हैं, साथ ही वहाँ पर एक विज्ञापन भी देखने को मिलता है. इसी के द्वारा लोग Event Blogging करके व्हाट्सएप से पैसे कमाते हैं.

    Event Blogging करने के लिए आप अपना एक ब्लॉग बना लीजिये और कुछ कंटेंट लिखकर उस पर AdSense Approval ले लीजिये. इसके बाद आपको अपने ब्लॉग को व्हाट्सएप पर अलग – अलग ग्रुप में शेयर करना है और लोगों को भी शेयर करने के लिए कहें. जब आपका ब्लॉग व्हाट्सएप पर वायरल हो जायेगा तो आप इससे काफी अच्छी कमाई कर लेंगें.

    अगर आपके पास पहले से ही एक ब्लॉग है जिस पर AdSense Approval है तो आप उसका एक सबडोमेन बनाकर भी इवेंट ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं, क्योंकि सबडोमेन में आपको एडसेंस अप्रूवल की चिंता नहीं रहेगी.

    #3 – Reselling App के द्वारा व्हाट्सएप से पैसे कमायें
    आप Reselling App जैसे कि Meesho के द्वारा व्हाट्सएप से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं. वर्तमान समय पर मार्केट में बहुत सारी Reselling App मौजूद हैं. आप Meesho या किसी अन्य Reselling App ऐप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं और फिर उनके प्रोडक्ट कैटलॉग को अपने Whatsapp Group या Status पर मार्जिन जोड़कर शेयर कर सकते हैं.

    जब कोई भी यूजर आपको आर्डर देता है तब आपको उस ऐप में जाना है और अपने ग्राहक की सभी जानकारी को सही – सही fill करके प्रोडक्ट आर्डर कर लेना है. जब ग्राहक का आर्डर उसके पास पहुँच जाता है और वह पेमेंट कम्पलीट कर देता है तब मार्जिन का पैसा 1 हफ्ते के अन्दर आपके अकाउंट में आ जाता है जिसे कि आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं.

    तो दोस्तों इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर Reselling App के प्रोडक्ट को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.

    #4 – URL Shortener की मदद से Whtsapp से पैसे कमायें
    URL Shortener भी Whatsapp से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है. URL Shortener ऐसी वेबसाइटें होती हैं जिनके द्वारा आप किसी भी लिंक को Short करके उसे व्हाट्सएप ग्रुप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर सकते हैं.

    जब भी कोई यूजर इस Short Link पर क्लिक करता है तो वह पहले उस वेबसाइट पर पहुंचता है जहाँ से URL को Short किया गया था और वहाँ पर उसे विज्ञापन दिखाई देता है, फिर यूजर मुख्य वेबसाइट में Redirect होता है.

    यदि कोई यूजर उस विज्ञापन पर क्लिक करता है या उसे थोडा देर के लिए देखता है तो URL Shortener वेबसाइट इसके आपको पैसे देती है. जितने अधिक यूजर Short Link पर क्लिक करेंगें उतनी ही ज्यादा आपको कमाई भी होती है.

    इन्टरनेट पर आपको ढेर सारी URL Shortener वेबसाइट मिल जायेंगी, लेकिन आपको इनमें से एक भरोसेमंद वेबसाइट को सेलेक्ट करके अपना अकाउंट बना लेना है, और फिर वहाँ से आप किसी भी लिंक को Short करके Whtsapp ग्रुप में शेयर कर सकते हैं. कुछ बेस्ट URL Shortener वेबसाइट निम्नलिखित हैं –

  • Adf.ly
  • Linkvertise.com
  • Short.st
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें आप URL Shortener वेबसाइट से कितने पैसे कमा सकते हैं यह इस बात पर निर्भर है कि किस Country से आपको ज्यादा क्लिक मिल रहें हैं. अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों से क्लिक आने पर आप अधिक पैसे कमा सकते हैं.

    #5 – PPD Network से पैसे कमायें
    PPD यानि Pay Per Download नेटवर्क ऐसी वेबसाइटें होती हैं जहाँ पर आप किसी भी प्रकार की फाइल को अपलोड कर सकते हैं जैसे PDF, Movie, Song, सॉफ्टवेयर, इमेज, डॉक्यूमेंट आदि. फाइल अपलोड करने के बाद आप उसे व्हाट्सएप Group में शेयर कर सकते हैं.

    जब कोई भी यूजर आपके द्वारा अपलोड की गयी फाइल को डाउनलोड करेगा तो PPD नेटवर्क इसके आपको पैसे देती है, जितने अधिक यूजर फाइल डाउनलोड करेंगें उतनी ही ज्यादा कमाई आप PPD नेटवर्क से कर सकते हैं.

    PPD नेटवर्क से पैसे कमाने के लिए आपको एक विश्वशनीय PPD साईट पर अपना अकाउंट बना लेना है और उसके बाद वहाँ पर कुछ फाइलों को अपलोड करके व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर कर लीजिये. जब भी कोई यूजर फाइल डाउनलोड करेगा तो आपकी कमाई होगी. कुछ बेस्ट PPD नेटवर्क निम्नलिखित हैं –

  • User Cloud
  • Up-load.io
  • Daily Uploads
  • #6 – Refer and Earn App से पैसे कमायें
  • Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye का अगला तरीका है Refer and Earn App. गूगल प्ले स्टोर पर आपको ढेर सारी ऐसी एप्लीकेशन मिल जायेंगी जो Refer करने के अच्छे पैसे देती है.

    आपको बस ऐसे ऐप को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेना है. इसके बाद आप अपनी referral link को व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करें. जब भी कोई यूजर आपकी लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो यह ऐप आपको रिवॉर्ड के रूप में पैसे देती हैं.

    Refer and Earn से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको हमेशा ऐसे एप्लीकेशन को find करना है जो प्रत्येक Successful refer पर अच्छे पैसे देती है. कुछ Best एप्लीकेशन निम्नलिखित हैं जहाँ से आप प्रत्येक सफल रेफ़र पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं.

  • Paytm
  • Google Pay
  • Meesho
  • Upstox
  • #7 – अपने Product/Service बेचकर Whatsapp से पैसे कमायें
    अगर आपका खुद का कोई बिज़नस है तो आप Whatsapp के द्वारा अपने प्रोडक्ट और सर्विस की बिक्री बढाकर अधिक Revenue जनरेट कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर बिज़नस करने के लिए आप Whatsapp Business App को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बना लीजिये. यहाँ पर आपको अनेक सारे Extra Feature मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप अपनी बिक्री को कई गुना बढ़ा सकते हैं.

    #8 – Online Teaching करके Whatsapp से पैसे कमायें
    अगर आपको किसी भी सब्जेक्ट में अच्छा नॉलेज है और आप अच्छी तरह से ऑनलाइन ट्युसन पढ़ा सकते हैं तो Whatsapp ग्रुप बनाकर ऑनलाइन Teaching करके भी आप व्हाट्सएप से अच्छी कमाई कर सकते हैं.

    शुरुवात में आप अपने आस – पास के बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं, आपको उन्हें अपना चार्ज भी बताना होगा. और धीरे – धीरे जब आप फेमस हो जाओगे तो आपके पास Student की संख्या बढ़ेगी और आप ज्यादा कमाई कर पायेंगें. आपकी जानकरी के लिए बता दें आप व्हाट्सएप ग्रुप विडियो कालिंग में एक साथ 32 लोगों को जोड़ सकते हैं.

    FAQ: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
    Q – व्हाट्सएप से कितने पैसे कमा सकते हैं?

    इस सवाल का कोई सटीक जवाब नहीं है, आप व्हाट्सएप से कितने पैसे कमा पायेंगें यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी मेहनत से काम कर रहे हैं और पैसे कमाने को लेकर आपकी Strategy कैसी है. अगर आप सही Strategy से काम करते हैं तो 20 से 30 हजार रूपये महीने आसानी से कमा सकते हैं.

    Q – एक व्हाट्सएप ग्रुप में कितने लोग जोड़ सकते हैं?

    अब आप एक Whatsapp ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ सकते हैं.

    Q – व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं?

    Whatsapp से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जिनमें से बेस्ट 8 तरीकों के बारे में हमने आपको इस लेख में विस्तार से बताया है.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    php shell Buy Rick Simpson Oil